इलीना सेन: संघर्षों के बीज, संघर्षों के बीच
विमन अगेन्स्ट सेक्शूअल वायलेंस एंड स्टेट रिपरेशन’ (डब्लूएसएस) कोलकत्ता में 9 अगस्त को इलीना सेन के निधन पर अपना गहरा क्षोभ व्यक्त करती है. 69-वर्षीय इलीना एक नारीवादी कार्यकर्ता होने के साथ-साथ एक शिक्षक, शोधार्थी और लेखिका भी थीं, जो देश भर के महिला आंदोलन के साथ दिलो-जान से जुड़ी थीं. चाहे वह बतौर सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता के रूप में हो या शिक्षाकर्मी होने के नाते. इलीना के मध्यप्रदेश तथा छत्तीसगढ़ के आंदोलनों एवं अन्य राज्यों के जनआंदोलनों से गहरे जुड़ाव और अपने सक्रिय समर्थन के कारण राज्य, पितृसत्ता और पूंजी के ख़तरों के खिलाफ संघर्षरत महिलाओं और अन्य कमज़ोर तबक़ों को निर्णायक प्रोत्साहन मिला. Continue reading